इस सीजन का सबसे रोमांचक मैच! भुवनेश्वर के कमाल से जीता SRH, राजस्थान की दूसरी हार

Sunrisers Hyderabad vs Rajasthan Royals: आईपीएल 2024 के 50वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने शानदार जीत हासिल की. उसने आखिरी गेंद तक चले मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को 1 रन से हरा दिया. इस सीजन में राजस्थान की यह सिर्फ दूसरी हार है. पहले स्थान पर क

4 1 10
Read Time5 Minute, 17 Second

Sunrisers Hyderabad vs Rajasthan Royals: आईपीएल 2024 के 50वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने शानदार जीत हासिल की. उसने आखिरी गेंद तक चले मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को 1 रन से हरा दिया. इस सीजन में राजस्थान की यह सिर्फ दूसरी हार है. पहले स्थान पर काबिज राजस्थान की टीम को आखिरी ओवर में जीत के लिए 13 रन बनाने थे. भुवनेश्वर कुमार ने रोवमन पॉवेल और रविचंद्रन अश्विन के सामने शानदार गेंदबाजी की. अंतिम गेंद पर जब राजस्थान को 2 रन बनाने थे तो उन्होंने पॉवेल को एलबीडब्ल्यू आउट कर टीम को यादगार जीत दिलाई.

सनराइजर्स की रही धीमी शुरुआत

इससे पहले सनराइजर्स की टीम ने धीमी शुरुआत की. ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा की जोड़ी इस मुकाबले में विस्फोटक शुरुआत नहीं कर पाई. अभिषेक 10 गेंद पर 12 रन बनाकर आउट हुए. आवेश खान ने उन्हें पांचवें ओवर की पहली गेंद पर ध्रुव जुरेल के हाथों कैच कराया. उनके बाद बल्लेबाजी के लिए आए अनमोलप्रीत सिंह भी कुछ खास नहीं कर सके. वह 5 गेंद पर 5 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. संदीप शर्मा ने यशस्वी के हाथों उन्हें कैच कराया.

नीतीश को मिला हेड और क्लासेन का साथ

5.1 ओवर में 35 रन पर 2 विकेट गिर जाने के बाद ट्रेविस हेड और नीतीश कुमार रेड्डी ने पारी को संभाला. दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 57 गेंद पर 96 रन की साझेदारी की. ट्रेविस हेड 44 गेंद पर 58 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने 6 चौके और 3 छक्के लगाए. हेड का स्ट्राइक रेट 131.82 का रहा. उन्हें आवेश खान ने क्लीन बोल्ड कर दिया. उनके बाद नीतीश को हेनरिच क्लासेन का साथ मिला. दोनों ने चौथे विकेट के लिए 32 गेंद पर नाबाद 70 रन की साझेदारी की. नीतीश 42 गेंद पर 76 और क्लासेन 19 गेंद पर 42 रन बनाकर नाबाद रहे. नीतीश ने अपनी पारी में 3 चौके और 8 छक्के लगाए. वहीं, क्लासेन ने 3 चौके और 3 छक्के उड़ाए. आवेश खान ने 2 विकेट लिए. संदीप शर्मा को एक सफलता मिली.

बटलर और सैमसन का नहीं खुला खाता

रन चेज में राजस्थान की शुरुआत खराब रही. पहले ही ओवर में उसके दो प्रमुख बल्लेबाज आउट हो गए. जोस बटलर और संजू सैमसन को भुवनेश्वर कुमार ने अपना शिकार बनाया. बटलर को उन्होंने मार्को यानसेन के हाथों कैच कराया. वहीं, सैमसन को बेहतरीन स्विंग बॉल पर क्लीन बोल्ड कर दिया.

पराग और यशस्वी ने की शतकीय साझेदारी

पहले ओवर में दो विकेट गिर जाने के बाद रियान पराग और यशस्वी जायसवाल ने मोर्चा संभाला. दोनों बल्लेबाजों ने तीसरे विकेट के लिए 78 गेंद पर 134 रन की साझेदारी की. चौथे ओवर की पहली गेंद पर यशस्वी को जीवनदान मिला था. मार्को यानसेन की गेंद पर कप्तान पैट कमिंस ने उनका आसान कैच छोड़ दिया. यशस्वी ने इसके बाद कोई गलती नहीं की और 40 गेंद पर 7 चौके और 2 छक्कों की मदद से 67 रन बनाए. वहीं, पराग को छठे ओवर की पांचवीं गेंद पर जीवनदान मिला. इस बार नटराजन की गेंद पर अभिषेक शर्मा ने उनका कैच टपका दिया. पराग ने इसका भरपूर फायदा उठाया और 49 गेंद पर 77 रन बनाए. उन्होंने 8 चौके और 4 छक्के लगाए.

फेल हो गए हेटमायर और जुरेल

शिमरॉन हेटमायर और ध्रुव जुरेल इस मैच में कुछ खास नहीं कर सके. हेटमायर 9 गेंद पर 13 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने नटराजन के ओवर में छक्का लगाया और फिर आउट हो गए. मार्को यानसेन ने उनका कैच लिया. उनके बाद क्रीज पर आए ध्रुव जुरेल कुछ खास नहीं कर सके. पहली ही गेंद पर वह आउट हो गए. पैट कमिंस की गेंद पर अभिषेक शर्मा ने बाउंड्री पर उनका बेहतरीन कैच लिया.

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

मुंबई होर्डिंग हादसा: कार्तिक आर्यन के अंकल-आंटी की हुई मौत, अंतिम संस्कार में पहुंचा एक्टर

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now